जुगसलाई में इंश्यूलेटर खराब, घंटों बिजली ठप
जमशेदपुर. लगातार बारिश होने की वजह से मंगलवार को जुगसलाई डिकोस्ट्रा रोड में 11 केवी का इंश्यूलेटर खराब हो गया. इसके अलावा फिरंगी चौक के समीप 11 केवी तार पर डाली गिर गयी. इस कारण जुगसलाई और बागबेड़ा के आधे हिस्से में घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रही. इधर, जुगसलाई सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ अभय […]
जमशेदपुर. लगातार बारिश होने की वजह से मंगलवार को जुगसलाई डिकोस्ट्रा रोड में 11 केवी का इंश्यूलेटर खराब हो गया. इसके अलावा फिरंगी चौक के समीप 11 केवी तार पर डाली गिर गयी. इस कारण जुगसलाई और बागबेड़ा के आधे हिस्से में घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रही. इधर, जुगसलाई सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ अभय कुमार ने शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति शुरू करने की जानकारी दी.