21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खर्च के साथ-साथ बचत पर ध्यान

जमशेदपुर: शहर की कई कंपनियों में बोनस समझौता हो चुका है और कुछ में बाकी है. जिन कंपनियों में बोनस समझौता हो गया है, वहां के कर्मचारियों के बैंक खाते में बोनस की राशि भेजी जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक, नवरात्र से पहले बोनस के रूप में करीब 500 करोड़ रुपये शहर की […]

जमशेदपुर: शहर की कई कंपनियों में बोनस समझौता हो चुका है और कुछ में बाकी है. जिन कंपनियों में बोनस समझौता हो गया है, वहां के कर्मचारियों के बैंक खाते में बोनस की राशि भेजी जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक, नवरात्र से पहले बोनस के रूप में करीब 500 करोड़ रुपये शहर की बैंक शाखाओं में जमा होंगे. वहीं, अब तक 300 करोड़ रुपये बैंकों में जमा हो चुके हैं और इनकी निकासी भी हो रही है.

कंपनियों के कर्मचारी इस राशि का इस्तेमाल अपनी जरूरत के मुताबिक कर रहे हैं. कुछ खरीदारी में व्यस्त हैं तो कुछ बचत की तरफ ध्यान केंद्रित कर चुके हैं. यही वजह है कि इंश्योरेंस कंपनियों व बैंकों ने बचत संबंधी कई स्कीम लांच की है. दूसरी तरफ, शहर के बाजारों में भी भीड़ जुट रही है.

मंदी के बावजूद कई कंपनियों ने बेहतर बोनस के साथ ही ग्रेड रिवीजन समझौता भी किया है. यही वजह है कि कर्मचारियों को दोहरा लाभ मिला है. इस कारण ये जमकर खरीदारी के साथ-साथ बचत करने के मूड में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें