अब 28 की जगह 12 आइटम बनेंगे
जमशेदपुर: टाटा स्टील की कैंटीन में खाने का आइटम घटेगा. शुक्रवार को हुई सेंट्रलाइज्ड कैंटीन मैनेजमेंट कमेटी (सीसीएमसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में तय किया गया कि कैंटीन में 28 की जगह खाने के 12 आइटम ही बनाये जायेंगे. आइटम फाइनल करने से पहले डायटिशियन की राय भी ली जायेगी. सीसीएमसी […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील की कैंटीन में खाने का आइटम घटेगा. शुक्रवार को हुई सेंट्रलाइज्ड कैंटीन मैनेजमेंट कमेटी (सीसीएमसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में तय किया गया कि कैंटीन में 28 की जगह खाने के 12 आइटम ही बनाये जायेंगे.
आइटम फाइनल करने से पहले डायटिशियन की राय भी ली जायेगी. सीसीएमसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक होने के बाद इस पर फैसला लिया जायेगा. बैठक में कैंटीन को आउटसोर्स करने का विरोध किया गया. वहीं, यह भी बताया गया कि कैंटीन की क्वालिटी में सुधार हुआ है. खाने की क्वालिटी भी सुधरी है.
बैठक में लड्डू और चाय की कीमत बढ़ाने की भी बात उठी. इस दौरान बताया गया कि कंपनी को चाय पर 96 लाख और लड्डू पर करीब 26 लाख 65 हजार रुपये सब्सिडी लग रही है. इस सब्सिडी को कम करने के लिए नये सिरे से प्रस्ताव लाया गया है.