जादूगोड़ा: यूसिल में दुर्गापूजा के अवसर पर बतौर बोनस कर्मचारियों को उनके बेसिक की 90 प्रतिशत राशि मिलेगी. बोनस की राशि का भुगतान एक अक्तूबर को होगा. कर्मचारियों को बोनस की राशि 19 हजार 500 रुपये तक नकद मिलेगी तथा उससे ज्यादा होने पर शेष राशि बैंक खाते में भेज दी जायेगी.
बोनस भुगतान को लेकर शुक्रवार की अपराह्न् यूसिल प्रबंधन व यूसिल की चार श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच जादूगोड़ा इकाई स्थित नई प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस कक्ष में चली लगभग दो घंटे की वार्ता में मौखिक सहमति बनी. वार्ता में श्रमिक संगठनों के लोग कर्मचारियों के बेसिक व डीए का शत-प्रतिशत राशि बतौर बोनस भुगतान
करने की मांग कर रहे थे. परंतु वार्ता में प्रबंधन ने श्रमिक संगठनों के साथ पूर्व में हुए समझौते के आधार पर ही इस वर्ष भी बोनस की राशि भुगतान करने की बात कही. जिस कारण श्रमिक संगठनों के लोगों ने कहा कि जब पूर्व के समझौते के अनुसार ही राशि का भुगतान करना है तो हस्ताक्षर का कोई औचित्य नहीं है. वार्ता में श्रमिक संगठनों की मांग पर प्रबंधन ने कर्मचारियों को बोनस की राशि 19 हजार पांच सौ तक नगद भुगतान करने की बात मान ली.
कौन-कौन थे बोनस समझौता वार्ता में
यूसिल में बोनस भुगतान को लेकर शुक्रवार को आयोजित समझौता वार्ता में यूसिल प्रबंधन की ओर से एससी भौमिक (महाप्रबंधक, खान), सीएच शर्मा (उप-महाप्रबंघक, कार्मिक), डी हंसदा व शर्मा के अलावे श्रमिक संगठनों में इंटक से संबंद्ध जादूगोड़ा लेबर यूनियन से सुनील बेहरा, लालमुनी सिंह, सिंगो चाकी व देवीपदो पंडा, झामुमो से सबंद्ध सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन से प्रदीप भकत, एचपी महतो, रमेश माझी व प्रशांत महतो, बीएमएस से सबंद्ध यूरेनियम मजदूर संघ के अरुण झा, बलिराम यादव, सीएस पंडित, अरबिंद कुमार, मुरलीधर राव तथा इफ्टू से संबंद्ध सिंहभूम यूरेनियम कामगार यूनियन के महेश झा, श्रीनिवास सिंह व परिमल भकत समेत कई लोग शामिल थे.
जादूगोड़ा अस्पताल चौक में महाधरना 25 को
सूमो यूनियन के सचिव रमेश माझी ने कहा कि बोनस के मामले में कंपनी ने एकतरफा फैसला किया है. इसके विरोध में 25 अक्तुबर को जादूगोड़ा अस्पताल चौक पर महाधरना का आयोजन किया जायेगा. धरना के दौरान वेतन समझौता को लेकर मांग रखी जायेगी. इस धरना में झारखंड मुक्ति मोरचा के बरिष्ठ पदाधिकारीगण शामिल होंगे.