एसडीएसएम : शिविर में 311 यूनिट रक्त संग्रह (फोटो : दूबे -12)

-स्कूल के संस्थापक सुखदेव सिंह की पुण्य तिथि पर लगा शिविर-विद्यालय के नये सभागार का उदघाटनजमशेदपुर. एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ा में आयोजित शिविर में गुरुवार को 311 यूनिट रक्त संग्रहीत किया गया. इस मौके पर विद्यालय के नये सभागार का भी उदघाटन किया गया. उक्त आयोजन सुखदेव सिंह मेमोरियल एजुकेशन फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 6:04 PM

-स्कूल के संस्थापक सुखदेव सिंह की पुण्य तिथि पर लगा शिविर-विद्यालय के नये सभागार का उदघाटनजमशेदपुर. एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ा में आयोजित शिविर में गुरुवार को 311 यूनिट रक्त संग्रहीत किया गया. इस मौके पर विद्यालय के नये सभागार का भी उदघाटन किया गया. उक्त आयोजन सुखदेव सिंह मेमोरियल एजुकेशन फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में स्कूल के संस्थापक सुखदेव सिंह की पुण्य तिथि पर किया गया था. इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, प्राचार्या श्यामली विरदी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला. शिविर में सांसद विद्युतवरण महतो, एसडीओ अलोक कुमार, पूर्व यातायात डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा, टाटा वर्कस यूनियन के उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, सरदार शैलेंद्र सिंह, आनंद बिहारी दूबे, कमलजीत कौर, प्रेम कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाइटी का योगदान रहा.