ओडि़या गंडा समाज से जुड़े कई युवा
संवाददाता. जमशेदपुर साउथ पार्क स्थित राधा गोविंद मंदिर प्रांगण में बुधवार को आयोजित झारखंड ओडि़या गंडा समाज के केंद्रीय समिति की बैठक में कई युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की. सदस्यों का माला पहना कर स्वागत किया गया. बैठक की अध्यक्षता गंडा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष शेरा बाग ने की और संचालन बाबू नाग ने किया. […]
संवाददाता. जमशेदपुर साउथ पार्क स्थित राधा गोविंद मंदिर प्रांगण में बुधवार को आयोजित झारखंड ओडि़या गंडा समाज के केंद्रीय समिति की बैठक में कई युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की. सदस्यों का माला पहना कर स्वागत किया गया. बैठक की अध्यक्षता गंडा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष शेरा बाग ने की और संचालन बाबू नाग ने किया. सदस्यता लेेने वालों में ललित सोय, बबलू विभा, बाबू नाग, अर्जुन कुम्भाद, लक्ष्मण महानंद, अशोक हरी पाल, विक्रम नाग आदि शामिल हैं. बैठक में शंभु चरण टाडी, सनातन महानंद, अनीस बाग, रघुपति मांझी आदि उपस्थित थे.