मानगो : टेंपो पलटी, एक परिवार के पांच घायल (फोटो : दूबे जी का)
– मानगो से साकची बाजार करने जा रहा था परिवार- मानगो चौक के पास मुड़ने के दौरान वाहन पलटा – घटना के साथ ही चालक वाहन छोड़ हुआ फरार – लोगों ने सवारियों को बाहर निकाला, टेंपो जब्त संवाददाता, जमशेदपुर मानगो चेपापुल से साकची आ रही टेंपो पलटने से एक ही परिवार के पांच सदस्य […]
– मानगो से साकची बाजार करने जा रहा था परिवार- मानगो चौक के पास मुड़ने के दौरान वाहन पलटा – घटना के साथ ही चालक वाहन छोड़ हुआ फरार – लोगों ने सवारियों को बाहर निकाला, टेंपो जब्त संवाददाता, जमशेदपुर मानगो चेपापुल से साकची आ रही टेंपो पलटने से एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गये. घटना के बाद चालक व उसका साथी टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने टेंपो उठाकर घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घायलों में शोएब व कनीज फातमा को पैर और हाथ में चोट आयी है. वहीं रिजवाना परवीन, निखत परवीन और तमन्ना परवीन हल्की चोट आयी है. घटना गुरुवार की है. घायल तमन्ना परवीन ने बताया कि सभी एक ही परिवार के सदस्य है. सभी बाजार करने टेंपो से साकची की ओर जा रहे थे. मानगो चौक के पास टेंपो मोड़ने के दौरान पलट गयी. मौके पर पहुंची मानगो पुलिस ने टेंपो जब्त कर लिया. तेजी से वाहन चला रहा था चालक तमन्ना ने बताया कि उनलोगों ने कई बार ऑटो चालक से धीरे गाड़ी चलाने को कहा, लेकिन वह आराम से बैठने को कह तेज और रफ गाड़ी चलाये जा रहा था. उसका एक साथी भी चालक सीट पर बैठा हुआ था. दोनों बात कर रहे थे. घर से निकलते के साथ ही वह गाड़ी तेजी से चला रहा था.
