– मिड डे मील की राशि में अनियमितता बरतने का आरोप वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकपाली स्थित बंदुगुड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मिड डे मील में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने प्रभारी प्राचार्य स्वपन कुमार षाड़ंगी का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की. इस संबंध में स्थानीय दिलीप महतो और सुरेश महतो ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य मिड डे मील में गड़बड़ी कर रहे हैं. वह एमडीएम बनाने वाली सरस्वती वाहिनी की संयोजिका आरती महतो से ब्लैंक चेक (बिना राशि भरे) पर हस्ताक्षर लेकर अधिक पैसे की निकासी कर रहे हैं, जबकि मिड डे मील कम बनाया जा रहा है. वहीं लोगों ने प्राचार्य पर बिल्डिंग बनाने में कमीशनखोरी करने और घटिया निर्माण का आरोप लगाया. करीब एक घंटे तक हंगामा हुआ. इसके बाद प्रभारी प्राचार्य ने संयोजिका के हस्ताक्षर युक्त ब्लैंक चेक लौटा दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस तरह की परेशानी फिर नहीं होगी. इस दौरान चांडिल से आये सीआरपी के पदाधिकारियों ने मध्यस्थता की. उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि अगर इसी तरह गड़बड़ी की जाती रही, तो वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. ———–गड़बड़ी रोका, तो अब राजनीति हो रही है हमने मिड डे मिल की संयोजिका की गड़बड़ी रोकने का प्रयास किया, तो हंगामा किया गया. हंगामा करने वाले संयोजिका के रिश्तेदार थे. गलत आरोप लगाकर गड़बड़ी को जारी रखने की कोशिश की जा रही है. इसे बरदाश्त नहीं कर सकते हैं. सरकार के प्रति हमारी जवाबदेही है. उसका निर्वहन हम जरूर करेंगे. -स्वपन कुमार षाड़ंगी, प्रभारी प्राचार्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंदुगुड़ा, कपाली
लेटेस्ट वीडियो
कपाली : वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में प्राचार्य का घेराव फोटो है मनमोहन 1 से 10
– मिड डे मील की राशि में अनियमितता बरतने का आरोप वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकपाली स्थित बंदुगुड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मिड डे मील में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने प्रभारी प्राचार्य स्वपन कुमार षाड़ंगी का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की. इस संबंध में स्थानीय दिलीप महतो और सुरेश महतो […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
