सिदगोड़ा : महिला से छेड़खानी, तोड़फोड़

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह वर्कर्स फ्लैट में रहने वाली आशा देवी (काल्पनिक नाम) के घर में घुसकर छेड़खानी-मारपीट की गयी. साथ ही घर में तोड़फोड़ भी की गयी. महिला के बयान पर काशीडीह छोटा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले चंदन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक चंदन सूद-ब्याज पर पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 10:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह वर्कर्स फ्लैट में रहने वाली आशा देवी (काल्पनिक नाम) के घर में घुसकर छेड़खानी-मारपीट की गयी. साथ ही घर में तोड़फोड़ भी की गयी. महिला के बयान पर काशीडीह छोटा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले चंदन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक चंदन सूद-ब्याज पर पैसे लगाता है. बीते दिन चंदन आशा देवी के घर में घुसा और धमकी देते हुए चेक पर साइन कराया और चेक समेत, एटीएम कार्ड, पासबुक भी ले गया. उसने महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट की.——-सोनारी : सड़क जाम का विरोध करने पर मारपीटजमशेदपुर. सोनारी खूंटाडीह ए-ब्लॉक के पास राजेश कुमार को ऑटो (जेएच05क्यू-2023) के चालक ने पीट दिया. बीच- बचाव करने आयी उसकी बहन को भी पीटा. राजेश के बयान पर सोनारी थाना में ऑटो के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 23 जून की है. राजेश कुमार कुछ लोगों को परीक्षा दिलाने वाहन से ले जा रहा था. खूटांडीह मेन रोड पर उक्त ऑटो चालक ने सड़क जाम कर रखा था. ऑटो हटाने की बात कहने पर राजेश के साथ मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version