टेल्को गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार (ऋषि 17)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को गुरुद्वारा कमेटी की ओर से गुरुवार शाम कौम के शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर का शहीदी दिवस मनाया गया. रहरास पाठ की समाप्ति के बाद ज्ञानी सुखदेव सिंह खालसा ने कीर्तन कर बाबा बंदा सिंह बहादुर की जीवनी बतायी. इस दौरान सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह समेत, हीरा सिंह, कुलवंत सिंह, राम […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को गुरुद्वारा कमेटी की ओर से गुरुवार शाम कौम के शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर का शहीदी दिवस मनाया गया. रहरास पाठ की समाप्ति के बाद ज्ञानी सुखदेव सिंह खालसा ने कीर्तन कर बाबा बंदा सिंह बहादुर की जीवनी बतायी. इस दौरान सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह समेत, हीरा सिंह, कुलवंत सिंह, राम किशन सिंह, कुलदीप सिंह, धर्म सिंह, अरतार सिंह, बलदेव सिंह, हरजिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, स्त्री सत्संग सभा की पलविंदर कौर, नरिंदर कौर, प्रकाश कौर, सुखदेव कौर, सविदर कौर तथा सिख नौजवान सभा के गुरचरण सिंह, कुलविंदर सिंह, कमलजीत सिंह तथा सतनाम सिंह मौजूद थे.