पति के दिल के साथ फ्रांस में मिली एक खूबसूरत ‘ममी’

नयी दिल्ली. फ्रांस में एक 17वीं सदी की ममी मिली है, जिसमें एक महिला के शरीर को उसके पति के दिल के साथ संरक्षित किया गया था और वो अब तक हूबहू अपने मूल रूप में ही है. उस ममी में ज्यादातर त्वचा, बाल और दिमाग का हिस्सा वैसे ही बचा हुआ है, जैसा उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 11:05 PM

नयी दिल्ली. फ्रांस में एक 17वीं सदी की ममी मिली है, जिसमें एक महिला के शरीर को उसके पति के दिल के साथ संरक्षित किया गया था और वो अब तक हूबहू अपने मूल रूप में ही है. उस ममी में ज्यादातर त्वचा, बाल और दिमाग का हिस्सा वैसे ही बचा हुआ है, जैसा उसे दफन किया गया था. बताया जाता है कि यह ‘ममी’ फ्रांस की एक कुलीन महिला लुइज डें कोंगो की है, जिसने तत्कालीन परंपराओं के हिसाब से मरने से पहले ये इच्छा जाहिर की थी कि उसके पति का का हृदय भी उसके साथ दफन किया जाये. वह अपने पति की मौत के बाद एक कंवेंट में रह रही थी. ताज्जुब की बात ये है कि उसके पति के दिल को जिस तरह से उसके शरीर से निकाला गया था, वह आधुनिक सर्जरी की विशेषज्ञता को दर्शाता है. साथ ही उस महिला का हाथ हूबहू वैसा ही था, जिसमें वह क्र ॉस पकड़े हुए थी. हालांकि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में ममी पाये जाने के उदाहरण मिलते रहे हैं. प्राचीन मिश्र और 17वीं सदी के भारत में भी ममी के उदाहरण दिखते हैं. ताजमहल में शाहजहां की पत्नी मुमताज महल की ममी भी एक वैसा ही उदाहरण है.

Next Article

Exit mobile version