पीडि़त परिवारों को इंदिरा आवास दिया जाये
जमशेदपुर. गुरुवार को सीपीआइएमल राज्य कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने शंकरपुर बस्ती व सामू टोला का दौरा किया. वहां जाकर वन विभाग द्वारा तोडे़ गये आदिवासियों के घरों जायजा लिया व प्रभावित परिवार के सदस्यों के बात की. उन्होंने कहा कि 20 जून को वन विभाग ने आदिवासियों के घरों को तोड़ दिया. यह […]
जमशेदपुर. गुरुवार को सीपीआइएमल राज्य कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने शंकरपुर बस्ती व सामू टोला का दौरा किया. वहां जाकर वन विभाग द्वारा तोडे़ गये आदिवासियों के घरों जायजा लिया व प्रभावित परिवार के सदस्यों के बात की. उन्होंने कहा कि 20 जून को वन विभाग ने आदिवासियों के घरों को तोड़ दिया. यह वन अधिकार कानून का उल्लंघन है. सरकार पीडि़त परिवार को इंदिरा आवास बनाकर दे.