बॉम्बे साउंड की हुई लॉचिंग
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर बेस्ड म्यूजिकल ड्युओ (ऑडियो एडिक्ट) के बॉम्बे साउंड म्यूजिक विडियो अलबम की लॉचिंग यूएस बेस्ड रिकॉर्ड लेबल अल्ट्रागोर रिकॉर्डिंग्स द्वारा गुरुवार को होटल रामाडा में हुई. इस मौके पर डीजे मूंबई में रह रहे जमशेदपुर के प्रेम प्रतीक व अनुराग पांडेय ने बताया कि सीडी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 व […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर बेस्ड म्यूजिकल ड्युओ (ऑडियो एडिक्ट) के बॉम्बे साउंड म्यूजिक विडियो अलबम की लॉचिंग यूएस बेस्ड रिकॉर्ड लेबल अल्ट्रागोर रिकॉर्डिंग्स द्वारा गुरुवार को होटल रामाडा में हुई. इस मौके पर डीजे मूंबई में रह रहे जमशेदपुर के प्रेम प्रतीक व अनुराग पांडेय ने बताया कि सीडी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 25 व 26 जून को रिलीज किया जा रहा है. ऑडियो एडिक्ट का ‘बॉम्बे साउंड’ गाना पहले ही मुंबई के क्लब सर्किट की शान बन चुका है. यह म्यूजिक वीडिया यू ट्यूब पर देखा जा सकता है. इसके अलावा आप इसे बीट पोर्ट, आइ ट्यून, अमेजन, गूगल प्ले म्यूजिक और अन्य म्यूजिक स्टोर से भी डाउन लोड कर सकते हैं. जबकि इसके न्यू रिलीज की सीडी प्लैनेट एम स्टोर और दूसरे चैनल पार्टनर से खरीदी जा सकती है. लांचिंग के मौके पर अल्ट्रागोर रिकॉर्डिंग्स के हेड प्रेम प्रतीक ने बताया कि हम ऐसे टैलेंट की खोज कर रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सके. हमें ये खूबियां ऑडियो एडिक्ट में नजर आयीं. ग्लोबल लांच हमारे और ऑडियो एडिक्ट के अच्छे रिश्ते की ओर पहला कदम है.