इस्ट प्लांट बस्ती सूर्य मंदिर परिसर में श्रीरामचरित मानस कथा

कलियुग में भी रामकथा प्रासंगिक लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बर्मामाइंस के इस्ट प्लांट बस्ती स्थित सूर्य मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित श्रीरामचरित मानस कथा में कथावाचक महंत कन्हैया दास शास्त्री ने भगवान श्रीराम के चरित्र की चर्चा की. उन्होंने कहा कि रामचरित मानस की कथा कल्याणकारी है. जैसे त्रेता युग में रावण था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 12:04 AM

कलियुग में भी रामकथा प्रासंगिक लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बर्मामाइंस के इस्ट प्लांट बस्ती स्थित सूर्य मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित श्रीरामचरित मानस कथा में कथावाचक महंत कन्हैया दास शास्त्री ने भगवान श्रीराम के चरित्र की चर्चा की. उन्होंने कहा कि रामचरित मानस की कथा कल्याणकारी है. जैसे त्रेता युग में रावण था, आज भी दुराचार, भ्रष्टाचार है. इसे मिटाने के लिए रामकथा से प्रे्ररणा लेने की महती आवश्यकता है. कथा में विश्व शांति यज्ञ भी कराया जा रहा है. यज्ञ मुख्य यजमान चंदन पांडेय व अंशु पांडेय द्वारा संपन्न कराया जा रहा है. कथा में शैलज सिंह, निधि सिंह, मुख्य संयोजक पं कमल नारायण चौबे, कांति देवी, पं धीरज कुमार चौबे, रमेश पांडेय व अन्य सराहनीय सहयोग दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version