हत्या की सूचना में घंटो परेशान रही सोनारी पुलिस

संवाददाता,जमशेदपुरगुरुवार की रात 10 बजे के बाद सोनारी राम मंदिर के पास अपराधी सोनू सियाल की हत्या की खबर फैल गयी. सूचना पाकर सोनारी पुलिस समेत मीडिया के बीच हड़कंप मच गयी. पुलिस व मीडियाकर्मी दोनों राममंदिर के समीप पहंुच गया. एक घंटे तक छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि किसी ने झुठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 1:05 AM

संवाददाता,जमशेदपुरगुरुवार की रात 10 बजे के बाद सोनारी राम मंदिर के पास अपराधी सोनू सियाल की हत्या की खबर फैल गयी. सूचना पाकर सोनारी पुलिस समेत मीडिया के बीच हड़कंप मच गयी. पुलिस व मीडियाकर्मी दोनों राममंदिर के समीप पहंुच गया. एक घंटे तक छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि किसी ने झुठी खबर फैलाकर पुलिस को गुमराह करने का काम किया है. पुलिस राम मंदिर में छानबीन कर रही थी कि फिर सूचना आयी कि दोमुहानी मरीन ड्राइव के पास हत्या हुई है. पुलिस मरीन ड्राइव की ओर रवाना हो गयी. लेकिन वहां भी पुलिस को कुछ नहीं मिला. पुलिस सच्चाई जानने के लिए सोनू सियाल के घर पहुंच गयी. जहां वह सो रहा था.पुलिस ने सोनू सियाल को जगा कर उससे बात किया. थाना प्रभारी ने शुक्रवार की सुबह सोनू सियाल को थाना आने की बात भी कही. उसके बाद सभी वहां से निकल गये.

Next Article

Exit mobile version