डेंगू के मिले और आठ मरीज

मुजफ्फरपुर: मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एलाइजा जांच से शनिवार को डेंगू के सात और मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. जबकि, एक की पहचान निजी पैथोलॉजिकल सेंटर की जांच से की गयी है. इस तरह अब तक जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ कर 18 हो गयी है. उत्तर बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2013 2:11 AM

मुजफ्फरपुर: मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एलाइजा जांच से शनिवार को डेंगू के सात और मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. जबकि, एक की पहचान निजी पैथोलॉजिकल सेंटर की जांच से की गयी है. इस तरह अब तक जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ कर 18 हो गयी है. उत्तर बिहार में यह पहला जिला है, जहां इतनी संख्या में डेंगू के मरीज

मिले हैं.

एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 20 मरीजों का एलाइजा टेस्ट में सात का रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. उनकी हालत सीरियस नहीं होने के कारण उन्हें भरती नहीं किया गया. जबकि निजी पॅथोलॉजी सेंटर में हुए एलाइजा टेस्ट में डेंगू की पुष्टि होने के बाद हथौड़ी स्थित अनंतपुरा के संतोष पंडित को सीरियस हालत में मेडिकल कॉलेज में भरती किया गया.

संतोष का प्लेटलेट्स डेढ़ लाख से घट कर तीन हजार पहुंच गया है. एसकेएमसीएच में ब्लड से प्लेटलेट्स अलग किये जाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज को ब्लड चढ़ाया जा रहा है. यहां पहले से मथुरापुर पताही की प्रीति कुमारी व आदर्श ग्राम कलवारी के अरुण कुमार सिंह को भरती कर इलाज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version