न्यूज डायरी : आनंद मिश्र

1. मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज में हंगामा, तोड़-फोड़ (पुलिस पहुंची, प्राचार्या से वार्ता के बाद शांत हुए छात्र / इंटर फर्स्ट इयर की परीक्षा नहीं होने से भविष्य को लेकर सशंकित हैं छात्र)2. पीजी परीक्षा में मैथ 13वें पेपर का प्रश्नपत्र आउट ऑफ सिलेबस, हंगामा3. हॉर्टिकल्चर सोसाइटी के विश्व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का लोकार्पण4. चार्टर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 6:06 PM

1. मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज में हंगामा, तोड़-फोड़ (पुलिस पहुंची, प्राचार्या से वार्ता के बाद शांत हुए छात्र / इंटर फर्स्ट इयर की परीक्षा नहीं होने से भविष्य को लेकर सशंकित हैं छात्र)2. पीजी परीक्षा में मैथ 13वें पेपर का प्रश्नपत्र आउट ऑफ सिलेबस, हंगामा3. हॉर्टिकल्चर सोसाइटी के विश्व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का लोकार्पण4. चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की पैदल चाल प्रतियोगिता आयोजित (सीए पंकज सिंघारी को प्रथम, विनोद खेमका व पवन पेरीवाल को क्रमश: द्वितीय व तृतीय पुरस्कार)5. मूल्यांकन के लिए कॉपी होटल ले जाने के मामले में होगी जांच (अखबार की रिपोर्ट पर कोल्हान विश्वविद्यालय ने लिया संज्ञान, केंद्राधीक्षक से मांगी रिपोर्ट)6. अभिभावक की शिकायत पर जुस्को की टीम ने की जांच (मामला : मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज में कर्मचारी द्वारा अभिभावक से दुर्व्यवहार किये जाने का)7. वोकेशनल की डिग्री को लेकर ग्रेजुएट कॉलेज में झारखंड छात्र मोरचा ने की बैठक8. कैंपस अपडेट9. मौसम से संबंधित रिपोर्ट10. अन्य.