बर्मामाइंस में बनेगा फ्लाइओवर

जमशेदपुर : बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट से ट्यूब डिवीजन के समीप बने ट्रांसपोर्ट पार्क तक टाटा स्टील फ्लाइओवर का निर्माण करने जा रही है.करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले इस फ्लाइओवर का शिलान्यास शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. योजना के मुताबिक, टाटा स्टील के हॉट स्ट्रीप मिल (एचएसएम) गेट (सुनसुनिया गेट) से कंपनी फ्लाइओवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:47 AM
जमशेदपुर : बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट से ट्यूब डिवीजन के समीप बने ट्रांसपोर्ट पार्क तक टाटा स्टील फ्लाइओवर का निर्माण करने जा रही है.करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले इस फ्लाइओवर का शिलान्यास शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. योजना के मुताबिक, टाटा स्टील के हॉट स्ट्रीप मिल (एचएसएम) गेट (सुनसुनिया गेट) से कंपनी फ्लाइओवर बनायेगी, जो सीधे टय़ूब डिवीजन के समीप बने नये ट्रांसपोर्ट पार्क तक जायेगी.
इस ट्रांसपोर्ट पार्क को विकसित किया जा चुका है. फ्लाइओवर का निर्माण पूरा होने के बाद साकची से बर्मामाइंस या स्टेशन जाने वाले रास्ते में जाम से मुक्ति मिल जायेगी. वहीं यातायात भी सुगम हो सकेगा.
टाटा स्टील की ओर से आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होंगे. फ्लाइओवर में सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किये जायेंगे. गौरतलब है कि बर्मामाइंस के एचएसएम गेट के पास हर दिन जाम लगता है. इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इससे निजात दिलाने के लिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version