आगजनी में जले घर का मुखिया ने किया निरीक्षण

फोटो26 केबीआर 3 – जले घर को बसाने के प्रयास में मुखिया व अन्य.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू (पूर्वी) के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा के मानवीय प्रयास से मेन मार्केट निवासी सालमी लोम्गा की जली झोपड़ी को बनाने का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार को मुखिया ने घर का निरीक्षण कर मरम्मत खर्च उठाने का आश्वासन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 6:05 PM

फोटो26 केबीआर 3 – जले घर को बसाने के प्रयास में मुखिया व अन्य.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू (पूर्वी) के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा के मानवीय प्रयास से मेन मार्केट निवासी सालमी लोम्गा की जली झोपड़ी को बनाने का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार को मुखिया ने घर का निरीक्षण कर मरम्मत खर्च उठाने का आश्वासन दिया था. गरीब महिला का घर आग की चपेट में आकर पूरी तरह से तबाह हो गया था. इस दौरान मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, श्याम गुप्ता, विक्की, गोकुल पान, हरिशंकर प्रसाद, संजीव गुप्ता, मुकुल, जुनास आदि उपस्थित थे.