एडीसी ने दिया मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश (फोटो दुबेजी)
जमशेदपुर. एडीसी सुनील कुमार ने अंचलाधिकारी को पोटका के जुड़ी में 28 अप्रैल को पेड़ की डाल गिरने से मृत राजू सरदार की पत्नी पूनम सरदार को आपदा के तहत मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.पूनम सरदार ने एडीसी से शिकायत की थी कि पोटका बीडीओ ने बीपीएल नंबर की मांग […]
जमशेदपुर. एडीसी सुनील कुमार ने अंचलाधिकारी को पोटका के जुड़ी में 28 अप्रैल को पेड़ की डाल गिरने से मृत राजू सरदार की पत्नी पूनम सरदार को आपदा के तहत मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है.पूनम सरदार ने एडीसी से शिकायत की थी कि पोटका बीडीओ ने बीपीएल नंबर की मांग करते हुए मुआवजा का आवेदन स्वीकार करने से इनकार कर दिया था, जबकि आपदा के तहत मुआवजा के लिए बीपीएल नंबर की आवश्यकता नहीं है. शनिवार को पूनम जिला पार्षद करुणामय मंडल के साथ एडीसी से मिली और पूरे मामले से अवगत कराया. एडीसी ने अंचलाधिकारी को मुआवजा भुगतान के लिए अभिलेख खोलने का निर्देश दिया है.