मेन पाइप लाइन फटने से पानी के लिए मचा हा-हाकार
प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-2- नलों में पानी भरती महिलाएं व बच्चे. जादू-3- बच्चों को भी बाल्टी में लाना पड़ा पानी. जादू-4- पाइप लाइन मरम्मती करवाते यूसिल अधिकरी व अन्य.यूसिल जादूगोड़ा आवसीय कॉलोनी में पानी की मेन पाइप लाइन मार्केट काम्पलेक्स के पास फट जाने से कॉलोनी वासियों में शनिवार को पानी के लिए हा-हा कार मच […]
प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-2- नलों में पानी भरती महिलाएं व बच्चे. जादू-3- बच्चों को भी बाल्टी में लाना पड़ा पानी. जादू-4- पाइप लाइन मरम्मती करवाते यूसिल अधिकरी व अन्य.यूसिल जादूगोड़ा आवसीय कॉलोनी में पानी की मेन पाइप लाइन मार्केट काम्पलेक्स के पास फट जाने से कॉलोनी वासियों में शनिवार को पानी के लिए हा-हा कार मच गयी. आनन-फानन में यूसिल के अधिकारियों ने घटना स्थल में पहंुचकर लगभग 15 घंटे बाद अस्थायी रूप से पानी के पाइप लाइन की मरम्मत करा दी. जबकि स्थायी रूप से मंगलवार को मरम्मत करने की बात कही. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अचानक पानी की मेन पाइप लाइन फट जाने के कारण कॉलोनी के लगभग 2000 क्वाटरों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई. जबकि कॉलोनी के ही डी व ई टाइप में पानी आपूर्ति सामान्य रूप से बनी रही. पानी की आपूर्ति ठप हो जाने से लोगों को चापाकलो व कॉलोनी गेट के समक्ष लगे नल पर पूरी तरह से निर्भर होते देखा गया. घटना की जानकारी मिलते ही यूसिल के सम्पदा विभाग के अधिकारी अरुण सुचारी, रवींद्र कुमार व डब्लूटीपी के प्रभाकर त्रिपाठी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस संबंध में डब्लूटीपी के प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि पाइप लगभग 50 साल हो गया था जिसके कारण फट गया.