झारखंड में जुलाई से काम करने लगेगा भूमि बैंक : रघुबर दास
जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा है कि झारखंड में प्रस्तावित भूमि बैंक जुलाई से काम करना शुरू कर देगा. टाटा स्टील द्वारा 11 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले पश्चिमी कोरिडोर निर्माण उद्घाटन के अवसर पर दास ने यहां पर कहा कि इस सिलसिले में सभी औपचारिकता लगभग पूरी हो गयी […]
जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा है कि झारखंड में प्रस्तावित भूमि बैंक जुलाई से काम करना शुरू कर देगा. टाटा स्टील द्वारा 11 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले पश्चिमी कोरिडोर निर्माण उद्घाटन के अवसर पर दास ने यहां पर कहा कि इस सिलसिले में सभी औपचारिकता लगभग पूरी हो गयी है और जुलाई के पहले सप्ताह में इसे (भूमि बैंक) को घोषित कर दिया जाएगा.
पश्चिमी कोरिडोर के लिए निजी इस्पात कंपनी की सराहना करते हुये मुख्यमंत्री ने टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक (भारत और दक्षिण पूर्वी एशिया) के टीवी नरेन्द्रन से राज्य में और अधिक निवेश करने का आग्रह किया और उन्हें सभी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया.