खुल कर निवेश करे टाटा : रघुवर दास

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को जमशेदपुर में मानगो से आदित्यपुर-गम्हरिया को जोड़नेवाली मरीन ड्राइव परियोजना (वेस्टर्न कॉरिडोर) का उदघाटन किया. बर्मा माइंस में टाटा स्टील की ओर से बनाये जानेवाले फ्लाइओवर का शिलान्यास किया. उन्होंने दोनों कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा : टाटा घराना झारखंड में खुल कर निवेश करे, राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 5:58 AM
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को जमशेदपुर में मानगो से आदित्यपुर-गम्हरिया को जोड़नेवाली मरीन ड्राइव परियोजना (वेस्टर्न कॉरिडोर) का उदघाटन किया. बर्मा माइंस में टाटा स्टील की ओर से बनाये जानेवाले फ्लाइओवर का शिलान्यास किया. उन्होंने दोनों कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा : टाटा घराना झारखंड में खुल कर निवेश करे, राज्य सरकार पूरा सहयोग करने को तैयार है.
राज्य को समृद्धशाली बनायेंगे : मुख्यमंत्री ने कहा : टाटा स्टील जिस तरह से विकसित हुई है और विकास की ओर अग्रसर है, उसका असर जमशेदपुर व राज्य में भी दिखना चाहिए. जमशेदजी नसरवानजी टाटा ने सामाजिक दायित्वों का जो पाठ पढ़ाया है, उसके मुताबिक काम करे. कंपनी जिस तरह पैसे कमाती है, उसी तरह शहर का भी विकास करना चाहिए. उन्होंने कहा : जनता, शासन और कॉरपोरेट घराने के साथ मिल कर राज्य को समृद्धशाली बनायेंगे. आनेवाले पांच साल में यह राज्य गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों से आगे बढ़ जायेगा.
टिस की स्थापना करे टाटा स्टील
मुख्यमंत्री ने कहा : टाटा स्टील को टाटा इंस्टीटय़ूट ऑफ सोशल साइंसेस (टिस) की स्थापना कराने की जरूरत है. इसके लिए सरकार पूरी मदद करेगी. देश और राज्य के विकास के लिए औद्योगिक विकास जरूरी है.
लोगों को रोजगार देने के लिए जरूरी है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो. इसके लिए टाटा घराने को आगे आना चाहिए. मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, सांसद विद्युत वरण महतो, टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. सुनील भास्करण और वीपी आलोक कनागत ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Next Article

Exit mobile version