profilePicture

गोविंद विद्यालय में स्कूली बच्चों ने बिखेरा रंग

हेडिंग:::: रोज हाउस फर्स्ट फोटो गोविंद नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में स्कूली बच्चों की प्रतिभा को एक प्लेटफॉर्म देने का प्रयास किया गया. स्कूल के नौवीं से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए जीके क्लब की ओर से क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों की तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:04 PM

हेडिंग:::: रोज हाउस फर्स्ट फोटो गोविंद नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में स्कूली बच्चों की प्रतिभा को एक प्लेटफॉर्म देने का प्रयास किया गया. स्कूल के नौवीं से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए जीके क्लब की ओर से क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों की तीन अलग-अलग हाउसों (कॉसमॉस, रोज और लोटस) में बांटा गया था. प्रतियोगिता में कॉसमॉस हाउस की टीम पहले स्थान पर रही, जबकि रोज और लोटस हाउस क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रही. इधर, पहली से पांचवीं क्लास तक के बच्चों के बीच फेस पेंटिंग कंपीटीशन के साथ ही डांस कंपीटीशन का आयोजन किया गया था. बच्चों को उक्त प्रतियोगिता में दो ग्रुप में बांटा गया था. जूनियर सेक्शन की इंचार्ज स्वपना सोम जबकि सीनियर सेक्शन की इंचार्ज समीर बनर्जी और सोमालिया उपस्थित थे. सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version