कल्याण का मार्ग दिखाता है श्रीमद् भागवत

(फोटो मनमोहन की होगी)फ्लैग::: धालभूम क्लब मैदान में भागवत कथा का दूसरा दिनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर श्रीमद् भागवत सांप्रदायिक नहीं, बल्कि जीव मात्र को कल्याण का मार्ग दिखाने वाला ग्रंथ है. उक्त बातें धालभूम क्लब मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथावाचक भागवत किंकर अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कहीं. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:05 PM

(फोटो मनमोहन की होगी)फ्लैग::: धालभूम क्लब मैदान में भागवत कथा का दूसरा दिनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर श्रीमद् भागवत सांप्रदायिक नहीं, बल्कि जीव मात्र को कल्याण का मार्ग दिखाने वाला ग्रंथ है. उक्त बातें धालभूम क्लब मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथावाचक भागवत किंकर अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कहीं. उन्होंने कहा कि ईश्वर, जिसे जीव प्रभु के नाम से पुकारता है, वह अन्वय एवं व्यतिरेक, दोनों प्रसंगों में हर जगह विद्यमान है. ईश्वर को विज्ञान की कसौटी पर नहीं कसा जा सकता, बल्कि अनुभव के आधार पर उसे जाना जा सकता है. शास्त्री जी ने कहा कि जीव के भीतर जब भक्ति की ज्योति जगती है तो जीव को हर जगह ईश्वर ही दिखाई पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जीव सबसे ऊंचे होते हैं, क्योंकि ये सत्यनिष्ठ होने के साथ ही प्रेम भाव से भी पूरित होते हैं. कथा में भंवरलाल खंडेलवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, अशोक अग्रवाल, सुरेश लोधा, सुरेश भोलिका, रामनिरंजन चूड़ीवाल, धर्माराव, सुगंधा देवी सुवीरा, मालती देवी, इंदु कुमारी, उषा देवी आदि मौजूद रहे. उमेश हुए सम्मानित शास्त्री जी ने आज की कथा के दौरान चैंबर के पूर्व अध्यक्ष उमेश कांवटिया को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया. कथा के बीच-बीच आज भजनों की वर्षा होती रही, जिसका श्रद्धालुओं ने खूब आनंद लिया.

Next Article

Exit mobile version