सीएम से मिला टुइलाडुंगरी का सिख प्रतिनिधिमंडल
जमशेदपुर. टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार जसबीर सिंह के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मिला. जसबीर सिंह ने मजहबी सिखों को एससी की श्रेणी में शामिल किये जाने और अल्पसंख्यकों से संबंधी अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया. श्री दास ने उन्हें आश्वस्त किया है […]
जमशेदपुर. टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार जसबीर सिंह के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मिला. जसबीर सिंह ने मजहबी सिखों को एससी की श्रेणी में शामिल किये जाने और अल्पसंख्यकों से संबंधी अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया. श्री दास ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सरकार कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन कर उसकी सेवाओं को लागू कराने का प्रयास करेगी. प्रतिनिधिमंडल में सोहन सिंह, महंेद्र सिंह, रतन सिंह, राहुल सिंह, दर्शन सिंह, रंजीत सिंह, जसवंत सिंह मुगलचक, गुरुचरण सिंह, दलबीर सिंह आदि शामिल थे.