स्कूली वाहन चालकों की बैठक आज, कल डीसी को सौंपेंगे सूची

जमशेदपुर. स्कूली वाहन चालक संघ की बैठक रविवार सुबह 10 बजे कान्वेंट स्कूल के पास होगी. संघ के नेता संतोष मंडल ने बताया कि बैठक में सभी चालकों से फार्म जमा लिया जायेगा और सोमवार को उपायुक्त को सौंपा जायेगा. जो वाहन चालक संघ से जुड़ेंगे, उन्हें संघ का स्टीकर दिया जायेगा. संघ से जुड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:05 PM

जमशेदपुर. स्कूली वाहन चालक संघ की बैठक रविवार सुबह 10 बजे कान्वेंट स्कूल के पास होगी. संघ के नेता संतोष मंडल ने बताया कि बैठक में सभी चालकों से फार्म जमा लिया जायेगा और सोमवार को उपायुक्त को सौंपा जायेगा. जो वाहन चालक संघ से जुड़ेंगे, उन्हें संघ का स्टीकर दिया जायेगा. संघ से जुड़ने वाले चालक ओवर लोडिंग नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन टेंपो चालकों को फार्म नहीं मिला है, वे रविवार की बैठक में आकर फार्म लें. शनिवार को संघ का प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर उपायुक्त से मिला. फार्म में बच्चों की संख्या, किस क्लास के बच्चे हैं, चालक का नाम, वाहन का प्रकार, किस क्षेत्र से आते हैं, मोबाइल नंबर और गाड़ी नंबर का ब्योरा देना है.

Next Article

Exit mobile version