एचसीएल के सीएमडी से मिले सांसद (फोटो है विद्युत 1)
जमशेदपुर. हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) एवं इंडियन कॉपर कॉम्पलेक्स के खदानों से संबंधित समस्याओं को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने एचसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक से कोलकाता स्थित ताम्र भवन में वार्ता की तथा पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. सांसद ने बंद पड़े खानों को खोलने के पूर्व छोटी- छोटी समस्याओं का समाधान करने […]
जमशेदपुर. हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) एवं इंडियन कॉपर कॉम्पलेक्स के खदानों से संबंधित समस्याओं को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने एचसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक से कोलकाता स्थित ताम्र भवन में वार्ता की तथा पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. सांसद ने बंद पड़े खानों को खोलने के पूर्व छोटी- छोटी समस्याओं का समाधान करने की सलाह दी. कहा कि वर्ष 2003 तक वीआरएस लिए लगभग 8 हजार कर्मचारियों के वेतन संशोधन के लाभ संबंधी समाधान निकाला जाना चाहिए. आइसीसी द्वारा संचालित 6 विद्यालयों के 135 शिक्षकों के सेटलमेंट का मामला लंबित है. सीएमडी डीके दीवान ने इस मामला को न्यायालय में लंबित होने की बात कही. सांसद ने मऊभंडार संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने एवं संयंत्रों के आधुनिकीकरण पर जोर दिया. एचसीएल के अधिकारियों ने भी सांसद के समक्ष अपनी बातें रखीं. तय हुआ कि खान से संबंधित मसलों पर झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ बैठक होगी एवं केंद्रीय खान मंत्री से बात की जाएगी. वार्ता में निदेशक कार्मिक अनुपम आनन्द एवं एचसीएल के महाप्रबंधक एचसी श्रीवास्तव, भाजपा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष दिनेश साव एवं सांसद प्रतिनिध संजीव कुमार भी उपस्थित थे .
