आरएमएम में जीरो डिरेलमेंट अभियान शुरू

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के रॉ मैटेरियल मैनेजमेंट (आरएमएम) विभाग में शनिवार को जीरो डिरेलमेंट अभियान की शुरुआत की गयी. इसके उदघाटन के अवसर पर कंपनी के वीपी सीएसआइ और टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम मौजूद थे. इंटक के सम्मेलन में टीडब्ल्ययू के प्रतिनिधियों ने मजदूर हितों की चर्चा की (फोटो है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील के रॉ मैटेरियल मैनेजमेंट (आरएमएम) विभाग में शनिवार को जीरो डिरेलमेंट अभियान की शुरुआत की गयी. इसके उदघाटन के अवसर पर कंपनी के वीपी सीएसआइ और टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम मौजूद थे. इंटक के सम्मेलन में टीडब्ल्ययू के प्रतिनिधियों ने मजदूर हितों की चर्चा की (फोटो है इंटक 1, 2) जमशेदपुर. इंटक के सम्मेलन में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू समेत तमाम पदाधिकारियों ने मजदूरों के हितों पर अपनी बात रखी. यहां यूथ इंटक की ओर से अरविंद पांडेय और नितेश राज ने भी प्रतिनिधित्व किया और युवाओं के जरिये कंपनियों में किस तरह काम में सुधार किया जाना है, इस पर प्रकाश डाला. जोगी अपने विभाग के कर्मचारियों की सोंचे : कमेटी मेंबर जमशेदपुर. रघुनाथ पांडेय के पक्ष में कमेटी मेंबर आरके शुक्ला और सूरज सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि जोगिंदर सिंह जोगी जुस्को के कर्मचारियों की बात कर रहे हैं, लेकिन अपने विभाग के कर्मचारियों की बात नहीं करते हैं. अपने विभाग के कार्यों में उनकी दिलचस्पी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version