होटल में कॉपी मूल्यांकन मामलें में होगा शो कॉज
होटल में कॉपी मूल्यांकन मामलें में होगा शो कॉजवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमूल्यांकन केंद्र घाटशिला कॉलेज की बजाय घाटशिला स्थित एक होटल के कमरे में मानव विज्ञान की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के मामले में केंद्र निदेशक की रिपोर्ट कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग को प्राप्त हो गयी है. रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष […]
होटल में कॉपी मूल्यांकन मामलें में होगा शो कॉजवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमूल्यांकन केंद्र घाटशिला कॉलेज की बजाय घाटशिला स्थित एक होटल के कमरे में मानव विज्ञान की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के मामले में केंद्र निदेशक की रिपोर्ट कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग को प्राप्त हो गयी है. रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार मिश्र व संत आगस्तीन कॉलेज के सहायक प्रो शिव प्रसाद से जवाब-तलब करेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि रिपोर्ट सोमवार को कुलपति को सौंपी जायेगी. फिलहाल वह इस पर कुछ नहीं कह सकते. दूसरी ओर विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में प्रो अरुण कुमार मिश्र द्वारा उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्र से बाहर होटल के कमरे में ले गये थे. इसकी जानकारी केंद्र निदेश को नहीं दी गयी थी. एक छात्र संगठन के सदस्यों से उन्हें (केंद्र निदेशक) को इसकी सूचना मिली. सूचना के अनुसार उत्तरपुस्तिकाएं होटल के कमरे में पायी गयीं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










