प्रज्ञा केंद्र से ही बनेगा पंचायत क्षेत्र के लोगों का प्रमाण पत्र

– प्रखंड व अंचल कार्यालय में नहीं लिये जायेंगे पंचायत क्षेत्र के आवेदन जमशेदपुर. प्रखंड व अंचल कार्यालय में मैनुअल प्रमाण पत्र निर्गत करना बंद किया जा रहा है. पंचायत क्षेत्र के आवेदक अब अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र से जाति, आय, आवासीय, जन्म, मृत्यु व अन्य प्रमाण पत्र निर्गत करा सकेंगे. शहरी क्षेत्रों के रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:05 PM

– प्रखंड व अंचल कार्यालय में नहीं लिये जायेंगे पंचायत क्षेत्र के आवेदन जमशेदपुर. प्रखंड व अंचल कार्यालय में मैनुअल प्रमाण पत्र निर्गत करना बंद किया जा रहा है. पंचायत क्षेत्र के आवेदक अब अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र से जाति, आय, आवासीय, जन्म, मृत्यु व अन्य प्रमाण पत्र निर्गत करा सकेंगे. शहरी क्षेत्रों के रहने वाले लोग ही प्रखंड व अंचल से अपना प्रमाण पत्र निर्गत करा सकेंगे. यह जानकारी बीडीओ पारूल सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न पंचायत क्षेत्र में 34 प्रज्ञा केंद्र सक्रिय हैं. जनता अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्रज्ञा केंद्र में जाकर प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दे सकती है. बीडीओ ने कर्मचारियों को पंचायत क्षेत्र का आवेदन पत्र लेने से मना कर दिया है. इन पंचायतों में सक्रिय है प्रज्ञा केंद्र पूर्वी कालीमाटी, मध्य बागबेड़ा, लुआबासा, दक्षिणी घाघीडीह, मध्य सारजामदा, पूर्वी घोड़ाबांधा, बड़ाबांकी, बेको, उतरी घोड़ाबांधा, उतरी सुसनीगडि़या, उतरी बागबेड़ा, बागबेड़ा कॉलोनी, मध्य हलुदबनी, केरूआडुंगरी, पश्चिमी छोटा गोविंदपुर, उतरी कालीमाटी, सुसनीगडि़या, पूर्वी हलुदबनी, पूर्वी घाघीडीह, ब्यांगबिल, पूर्वी घोड़ाबांधा, दक्षिणी हलुदबनी, उतरी सारजामदा, हुरलुंग, उतरी कीताडीह, उतर-पश्चिम गदड़ा, पश्चिम बागबेड़ा, दक्षिणी करनडीह, हितकू, बेलाजुड़ी, मध्य गदड़ा, दक्षिणी गदड़ा, पूर्वी छोटागोविंदपुर.

Next Article

Exit mobile version