अश्विका बच्चों को बतायेंगी फिल्म मेकिंग के गुर
संवाददाता, जमशेदपुर कोलकाता की युवा फिल्म निर्माता अश्विका कपूर 30 जून को शहर पहुंच रही हैं. सेंटर फॉर एक्सीलेंस में जहां वे शहर के लोगों को फिल्म निर्माण की क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बतायेंगी, वहीं अपने जीवन के अनुभवों को भी श्ेायर करेंगी. इसके अलावा सेंटर फॉर एक्सीलेंस में ही एक जुलाई […]
संवाददाता, जमशेदपुर कोलकाता की युवा फिल्म निर्माता अश्विका कपूर 30 जून को शहर पहुंच रही हैं. सेंटर फॉर एक्सीलेंस में जहां वे शहर के लोगों को फिल्म निर्माण की क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बतायेंगी, वहीं अपने जीवन के अनुभवों को भी श्ेायर करेंगी. इसके अलावा सेंटर फॉर एक्सीलेंस में ही एक जुलाई को सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक वह विद्यार्थियों की बीच होंगी. वे बच्चों को बतायेंगी कि वह कैसे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैसे एक साधारण स्टूडेंट से ग्रीन ऑस्कर तक का सफर तय किया, इसको भी शेयर करेंगी. गौरतलब है कि अश्विका को वाइल्ड लाइफ पर आधारित एक फिल्म के लिए ग्रीन ऑस्कर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.