विश्व गौरा सम्मेलन आगामी 28-29 फरवरी को (फोटो आ सकती है)
– विशाखापत्तनम में जुटेंगे समाज के दो लाख लोग- आयोजन समिति के पदाधिकारी पहुंचे जमशेदपुरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगौरा समाज की ओर से 28 व 29 फरवरी, 2016 को विशाखापत्तनम में ‘विश्व गौरा सम्मेलन’ का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश-विदेश से समाज के दो लाख से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसके लिए आयोजन समिति समारोह में शामिल […]
– विशाखापत्तनम में जुटेंगे समाज के दो लाख लोग- आयोजन समिति के पदाधिकारी पहुंचे जमशेदपुरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगौरा समाज की ओर से 28 व 29 फरवरी, 2016 को विशाखापत्तनम में ‘विश्व गौरा सम्मेलन’ का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश-विदेश से समाज के दो लाख से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसके लिए आयोजन समिति समारोह में शामिल होने के लोगों को आमंत्रण कर रही है. इस संबंध में छह सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जमशेदपुर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी एवी रमणा ने बताया कि पूरे विश्व के गौरा समाज के लोगों को एक मंच पर लाने के लिए सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. उन्हें अपनी संस्कृति एवं अपने संस्कारों आदि से जुड़े रहने तथा एक दूसरे के संपर्क में बने रहने के लिए प्रेरित किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में श्री रमणा, सूर्यनारायण, एम के स्वामी, पीअरएस नायडू, के सत्यनारायण, एसजे राव मास्टर शामिल हैं.