भुइयांडीह में छत से गिर कर व्यक्ति की मौत
संवाददाता,जमशेदपुर सीतारामडेरा थानांतर्गत बाबूडीह बस्ती निवासी अखिलेश सिंह(45) की शनिवार की देर रात छत से गिरने से मौत हो गयी. अखिलेश सिंह टेंपो चालक था. शनिवार की रात आठ बजे घर लौटा था. रात को छत पर सोया था. नींद खुलने पर लघुशंका करने नीचे जा रहा था उसी दौरान (नींद में होने के कारण) […]
संवाददाता,जमशेदपुर सीतारामडेरा थानांतर्गत बाबूडीह बस्ती निवासी अखिलेश सिंह(45) की शनिवार की देर रात छत से गिरने से मौत हो गयी. अखिलेश सिंह टेंपो चालक था. शनिवार की रात आठ बजे घर लौटा था. रात को छत पर सोया था. नींद खुलने पर लघुशंका करने नीचे जा रहा था उसी दौरान (नींद में होने के कारण) छत से नीचे गिर गया. आस पास के लोगों ने उसे तत्काल एमजीएम पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया. टीएमएच ले जाने के दौरान में उनकी मौत हो गयी. शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. बताया जाता है कि छत पर बाउंड्री नहीं होने के कारण अंधेरे में अखिलेश का पैर सीधे नीचे पड़ गया और वह गिर गया.उसके सिर में गहरी चोट लगी थी.