टीसीएस : सेकोर खेल का फाइनल कल नांदुप में

– प्रतियोगिता में ग्यारह जगह के विजेता एवं उपविजेता टीम भाग लेगी- प्रथम से लेकर आठवां तक के टीम को पुरस्कृत किया जायेगाराजनगर/हाता. आदिवासियों की वर्षों पुरानी विलुप्त होते जा रहे सेकोर खेल को जीवित रखने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी एवं आदिवासी हो समाज महासभा के संयुक्त तत्वावधान विभिन्न जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:05 PM

– प्रतियोगिता में ग्यारह जगह के विजेता एवं उपविजेता टीम भाग लेगी- प्रथम से लेकर आठवां तक के टीम को पुरस्कृत किया जायेगाराजनगर/हाता. आदिवासियों की वर्षों पुरानी विलुप्त होते जा रहे सेकोर खेल को जीवित रखने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी एवं आदिवासी हो समाज महासभा के संयुक्त तत्वावधान विभिन्न जगह आयोजित की गयी लीग प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता का फाइनल प्रतियोगिता 29 जून को हाता-टाटा मुख्य मार्ग किनारे स्थित नांदुप मैदान में होगी. इस प्रतियोगिता में तांतनगर, भरभरिया, कोकचो, चिटीमिटी, खासपोखरिया, खैरपाल, झिंकपानी, डुमुरिया, खरसावां, नोवामुंडी एवं सीतारामडेरा के विजेता एवं उपविजेता भाग लेंगे. इसकी तैयारी टीसीएस टाटा स्टील के द्वारा किया गया है.

Next Article

Exit mobile version