मसजिद के आसपास साफ-सफाई की मांग

जमशेदपुर. आजसू पार्टी के महानगर प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह ने माह -ए- रमजान के मद्देनजर मसजिद व ईदगाह के आस-पास साफ-सफाई कराये जाने की जिला प्रशासन से मांग की है. उन्होंेने नमाज के दौरान मुख्य मार्गवाली मसजिदों के आस-पास ट्रैफिक पुुलिस की तैनाती करने की मांग की है. रविवार को आजसू पार्टी की भुइयांडीह स्थित कैंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:05 PM

जमशेदपुर. आजसू पार्टी के महानगर प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह ने माह -ए- रमजान के मद्देनजर मसजिद व ईदगाह के आस-पास साफ-सफाई कराये जाने की जिला प्रशासन से मांग की है. उन्होंेने नमाज के दौरान मुख्य मार्गवाली मसजिदों के आस-पास ट्रैफिक पुुलिस की तैनाती करने की मांग की है. रविवार को आजसू पार्टी की भुइयांडीह स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में विनोद भगत, समरेश सिंह, मनोज सिंह, लालू राम, राजू सोनी, कमलेश दुबे, शकील, शहनवाज, मोहम्मद शहजादा, दिलावर खान, मनीष सिंह, रोहित सिंह, संजय राय, सुभाष बरुआ, अभिषेक सिंह, शिव ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version