सारंडा के गांवों में हाथियों का आतंक जारी
फोटोसंवाददाता, किरीबुरूसारंडा के गांवों में हाथियों का आतंक निरंतर जारी है. बीती रात हाथियों के झुंड ने जुंबईबुरू निवासी रोमल तोपनो, किशोर कंडूलना तथा धरनादिरी निवासी कुदू सांडी पूर्ति के घर को पूरी तरह से तोड़ डाला एवं घर में रखे धान-चावल खा गये. साथ ही साइकिल, बरतन, सोलर लाइट आदि सभी सामानों को नष्ट […]
फोटोसंवाददाता, किरीबुरूसारंडा के गांवों में हाथियों का आतंक निरंतर जारी है. बीती रात हाथियों के झुंड ने जुंबईबुरू निवासी रोमल तोपनो, किशोर कंडूलना तथा धरनादिरी निवासी कुदू सांडी पूर्ति के घर को पूरी तरह से तोड़ डाला एवं घर में रखे धान-चावल खा गये. साथ ही साइकिल, बरतन, सोलर लाइट आदि सभी सामानों को नष्ट कर दिया. इससे पूर्व तोपाडीह निवासी आंद्रियस तोपनो का घर तोड़ कर सामान नष्ट कर दिया. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में भारी भय व्याप्त है. राशन नष्ट होने से पीडि़त परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. रविवार की सुबह जुंबईबुरू स्थित सीआरपीएफ कैंप के अधिकारियों ने पीडि़त परिवार को चावल आदि दिये. दूसरी तरफ रेंजर एके चौधरी ने कहा कि हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की टीम को पटाखा आदि के साथ भेजा गया है. हाथियों के विचरण क्षेत्र में गांव बसे होने के कारण निरंतर हाथी गांवों में हमला कर रहे हैं. समाजसेवी सोनू सिरका भी ग्रामीणों से मिल कर उनको राहत देने में लगे हैं.