चार दिनों तक बड़बिल-पूरी तथा पूरी बड़बिल इंटरिसटी एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी बंद
– नवकलेवर की तैयारी को लेकर पूरी-साक्षी गोपाल के बिच चल रहा है एनआइ वर्क- 28 जून से 1 जुलाई तक बंद रहेगी रेल सेवाप्रतिनिधि, बड़बिलबड़बिल-पूरी तथा पूरी बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार 28 जून से एक जुलाई तक बंद रहेगी. रेलवे द्वारा दो जुलाई से फिर से सेवा शुरू करने की बात कही गयी है. […]
– नवकलेवर की तैयारी को लेकर पूरी-साक्षी गोपाल के बिच चल रहा है एनआइ वर्क- 28 जून से 1 जुलाई तक बंद रहेगी रेल सेवाप्रतिनिधि, बड़बिलबड़बिल-पूरी तथा पूरी बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार 28 जून से एक जुलाई तक बंद रहेगी. रेलवे द्वारा दो जुलाई से फिर से सेवा शुरू करने की बात कही गयी है. पूर्वी तट रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नवकलेवर के मद्देनजर पूरी तथा साक्षी गोपाल के बीच एनआइ इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य चलने के कारण चार दिनों तक रात से सुबह तक की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इससे भुवनेश्वर कटक आने वाले लोगों को चार दिनों तक खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.