किरण क्रिएशन की प्रदर्शनी का उद्घाटन
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरउत्सव प्रदर्शनी, इस बात का उदाहरण है कि महिला ही महिला को सशक्त बना सकती है. इस मंच पर बेटी बचाओं अभियान को प्रारंभ कर इस कार्यक्रम को सामाजिक मुद्दों से जोड़ने का सफल प्रयास किया गया है. उक्त बातें किरण क्रिएशन द्वारा होटल अलकोर में लगायी गयी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करते […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरउत्सव प्रदर्शनी, इस बात का उदाहरण है कि महिला ही महिला को सशक्त बना सकती है. इस मंच पर बेटी बचाओं अभियान को प्रारंभ कर इस कार्यक्रम को सामाजिक मुद्दों से जोड़ने का सफल प्रयास किया गया है. उक्त बातें किरण क्रिएशन द्वारा होटल अलकोर में लगायी गयी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहीं. विशिष्ट अतिथि सामाजिक संस्था समाधान की संस्थापक पूनम विग उपस्थित रहीं. संचालन करते हुए किरण क्रिएशन की संचालिका किरण साव ने आयोजन की जानकारी दी. सोमवार एवं मंगलवार को संघर्षरत महिला जो जीवन में सफलता अर्जित की है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा. मेले में विभिन्न उपयोगी चीजों के 20 स्टॉल लगे हैं. इस दौरान रेवती साव, तनवीर, अंजलि सिंह, रुचिता विग आदि का सहयोग रहा.