साढ़े दस घंटे लेट पहुंची जम्मूतवी
जमशेदपुर. इटारसी आरआरआइ अग्निकांड के कारण रविवार को जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस प्रभावित हुई. यह ट्रेन साढ़े दस घंटे लेट रात साढ़े नौ बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. ट्रेन जम्मू से ही निर्धारित समय से देर से खुली थी. मालूम हो कि इटारसी आरआरआइ में आग लगने के कारण देशभर की पांच दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द […]
जमशेदपुर. इटारसी आरआरआइ अग्निकांड के कारण रविवार को जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस प्रभावित हुई. यह ट्रेन साढ़े दस घंटे लेट रात साढ़े नौ बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. ट्रेन जम्मू से ही निर्धारित समय से देर से खुली थी. मालूम हो कि इटारसी आरआरआइ में आग लगने के कारण देशभर की पांच दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.