एनआरवी मूर्ति बने अध्यक्ष

संवाददाता. जमशेदपुरसारनाथ सरोवर में रविवार को न्यू रीवर व्यू कॉलोनी कमेटी, अनिल सूर पथ कदमा की वार्षिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीआर सुब्रह्मण्यम ने की. बैठक में कॉलोनी के विकास एवं एकजुटता पर चर्चा हुई एवं नयी कमेटी का गठन किया गया. नये अध्यक्ष एनआरवी मूर्ति ने एकजुटता पर जोर दिया व महासचिव जय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 10:05 PM

संवाददाता. जमशेदपुरसारनाथ सरोवर में रविवार को न्यू रीवर व्यू कॉलोनी कमेटी, अनिल सूर पथ कदमा की वार्षिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीआर सुब्रह्मण्यम ने की. बैठक में कॉलोनी के विकास एवं एकजुटता पर चर्चा हुई एवं नयी कमेटी का गठन किया गया. नये अध्यक्ष एनआरवी मूर्ति ने एकजुटता पर जोर दिया व महासचिव जय कुमार ने स्थानीय समस्याओं को रखा. अंत में धन्यवाद ज्ञापन चंद्रावंती सिन्हा ने किया. नयी कमेटीअध्यक्ष- एनआरवी मूर्तिउपाध्यक्ष- श्री बंसल, चंद्रावती सिन्हामहासचिव- जय कुमारकोषाध्यक्ष- बीके श्रीवास्तव लेखा परीक्षक- शेखरसलाहकार- मुरली बाला कृष्णन