किड्स की पहली पसंद प्रिंटेड बंडी
अगर आपके बच्चे अलग-अलग रंगों की बंडी पहन चुका है और बंडी में ही कुछ अलग चाहता है तो उसके लिए प्रिंटेड बंडी बढि़या ऑप्शन हो सकता है. इस बंडी के साथ पेंट और शर्ट भी मिल रहे हैं. हर बच्चे को बेल्ट काफी प्यारा होता है. कंपनी ने इस बात का भी ध्यान रखा […]
अगर आपके बच्चे अलग-अलग रंगों की बंडी पहन चुका है और बंडी में ही कुछ अलग चाहता है तो उसके लिए प्रिंटेड बंडी बढि़या ऑप्शन हो सकता है. इस बंडी के साथ पेंट और शर्ट भी मिल रहे हैं. हर बच्चे को बेल्ट काफी प्यारा होता है. कंपनी ने इस बात का भी ध्यान रखा है. इस ड्रेस के साथ बेल्ट भी उपलब्ध है. बंडी में पांच बटन हैं. जो इसे अच्छा लुक देता है. शर्ट का हाथ फोल्डेड होने से यह मॉडर्न लुक देता है.खासियत : बंडी में बटन डिजाइन, शर्ट में फोल्डेड हाथरेंज : 1500 से 2000 रुपये