कदमा में लगा विद्युत कैंप, 68 मामले आये

क्षेत्र के ट्रांसफॉर्मरों पर 200 केवी का अतिरिक्त लोड बढ़ेगा, 2.04 लाख राजस्व मिलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरविद्युत लोड बढ़ाने के लिए रविवार को कदमा स्थित उलियान पावर सब स्टेशन में बिजली कैंप लगाया गया. इसमें उपभोक्ताओं ने कुल 68 आवेदन जमा किये. इसे ऑन स्पॉट निष्पादित करते हुए अविलंब विद्युत लोड बढ़ाने के लिए कार्यपालक अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 11:05 PM

क्षेत्र के ट्रांसफॉर्मरों पर 200 केवी का अतिरिक्त लोड बढ़ेगा, 2.04 लाख राजस्व मिलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरविद्युत लोड बढ़ाने के लिए रविवार को कदमा स्थित उलियान पावर सब स्टेशन में बिजली कैंप लगाया गया. इसमें उपभोक्ताओं ने कुल 68 आवेदन जमा किये. इसे ऑन स्पॉट निष्पादित करते हुए अविलंब विद्युत लोड बढ़ाने के लिए कार्यपालक अभियंता ने मंजूरी प्रदान की. इससे क्षेत्र के कई ट्रांसफॉर्मरों पर कुल 200 केवी का बिजली लोड बढ़ेगा. कैंप में आये आवेदनों से बिजली विभाग को कुल दो लाख चार हजार रुपये राजस्व मिला. कैंप में जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक विद्युत अभियंता सुबोध कुमार, करनडीह सब डिवीजन के एसडीओ सुनील कुमार समेत पांच बिजली कर्मचारी मौजूद थे.——————–सोमायझोपड़ी में लगा सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर (फोटो 28 के आनंद 1)जमशेदपुर. बागबेड़ा हरहरगुट्टू स्थित सोमायझोपड़ी में रविवार को सौ केवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. इसका उदघाटन भाजपा विधायक मेनका सरदार ने किया. इस मौके पर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा, आरएन चौधरी, कृष्णचंद्र पात्रो, सपन साहू, विटू, भागीरथी, आर मुर्मू आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version