लगन हो तो हर क्षेत्र में बेहतर भविष्य : चंपई (फोटो डीएस 10)

बीएलएस फुटबॉल एकेडमी के खिलाडि़यों को किया गया सम्मानित बासेन हांसदा और विकास बलमुचू टीएफए में चयनित संवाददाता, जमशेदपुरतुरामडीह यूसिल कॉलोनी स्थित सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन कार्यालय के हॉल में रविवार को बीएलएस फुटबॉल टूर्नामेंट के खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक चंपई सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 11:05 PM

बीएलएस फुटबॉल एकेडमी के खिलाडि़यों को किया गया सम्मानित बासेन हांसदा और विकास बलमुचू टीएफए में चयनित संवाददाता, जमशेदपुरतुरामडीह यूसिल कॉलोनी स्थित सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन कार्यालय के हॉल में रविवार को बीएलएस फुटबॉल टूर्नामेंट के खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक चंपई सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन और मंटू गोप उपस्थित थे. इस दौरान चंपई सोरेन ने टाटा फुटबॉल एकेडमी में चयनित होने वाले दो खिलाड़ी बासेन हांसदा व विकास बलमुचू को खेल सामग्री व माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया. साथ ही बीएलएस के सभी खिलाडि़यों को भी खेल सामग्री देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में बेहतर कैरियर बनाया जा सकता है. बशर्ते कि हम उसे पूरी लगन और उत्साह के साथ करें. खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य है. सम्मान समारोह को सफल बनाने में मनोज मुर्मू, संजय बारला, सोनाराम माझी, अमिशन सुंडी, सुरेश सोरेन, शिवनाथ मुंडा, देवदास मुर्मू, रामू समेत अन्य उपस्थित थे.