बिरसानगर : दो पक्षों में मारपीट,एक को जेल

संवाददाता,जमशेदपुर बिरसानगर जोन नंबर 9,रोड नंबर एक में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें राजेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना 27 जून की शाम करीब साढे़ सात बजे की है. बताया जाता है कि संतोष पांडेय अपने घर में अपने परिवार के लोगों के साथ बैठे हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 11:05 PM

संवाददाता,जमशेदपुर बिरसानगर जोन नंबर 9,रोड नंबर एक में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें राजेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना 27 जून की शाम करीब साढे़ सात बजे की है. बताया जाता है कि संतोष पांडेय अपने घर में अपने परिवार के लोगों के साथ बैठे हुए थे. उसी दौरान राजेश यादव जोर- जोर से गाली दे रहा था. मना करने पर राजेश यादव ने संतोष के घर में घुस कर उसकी पत्नी व बच्चे के साथ मारपीट की. इस दौरान राजेश ने चाकू से बच्चे के हाथ पर हमला कर जख्मी कर दिया. इधर, इसी मामले में राजेश यादव की पत्नी कमला देवी ने संतोष पांडेय के खिलाफ शिकायत की है. उसने बताया कि राजेश अपने घर में शोर मचा रहा था. उसी दौरान संतोष अचानक से घर में घुस कर मारपीट करने लगा. सुंदरनगर : 1.98 लाख रुपये का माल चोरी जमशेदपुर . सुंदरनगर थानांतर्गत टाटा-हाता रोड के नीलडुंगरी के पास ट्रक से 1.98 लाख रुपये के लोहे का बेयरिंग की चोरी कर ली गया. घटना 24 जून 2015 की है. इस संबंध में इनोवेटिव ट्रैकिंग सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीत कुमार ने संदेह के आधार पर ट्रक के चालक गुलशन कुमार पर मामला दर्ज कराया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इनोवेटिव ट्रैकिंग सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को टिमकेन कंपनी से बेयरिंग मैसूर भेजना था. जिसके लिए रंजीत ने यूनाइटेड रोडवेज का ट्रक किराया पर लिया था. 25 जून को समान लोड होने के बाद ट्रक मैसूर के लिए रवाना हुआ. लेकिन बाद में पता चला कि ट्रक टाटा हाता रोड पर खड़ी है. उसका तिरपाल फटा हुआ है. साथ ही उसमें से कुल 14 बेयरिंग की पेटी गायब है.

Next Article

Exit mobile version