कन्वाई चालकों को देनी होगी न्यूनतम मजदूरी : ज्ञानसागर प्रसाद
टाटा मोटर्स कामगार यूनियन ने की बैठक24 घंटे के लिए 204 रुपया दिये जाने का आरोपडीएलसी के विरुद्ध प्रदर्शन आजसंवाददाताजमशेदपुर : टाटा मोटर्स कामगार यूनियन की बैठक कन्वाई बुकिंग यार्ड में हुई. बैठक में यह तय किया गया कि 29 को डीएलसी के विरुद्ध होने वाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में कन्वाई चालक […]
टाटा मोटर्स कामगार यूनियन ने की बैठक24 घंटे के लिए 204 रुपया दिये जाने का आरोपडीएलसी के विरुद्ध प्रदर्शन आजसंवाददाताजमशेदपुर : टाटा मोटर्स कामगार यूनियन की बैठक कन्वाई बुकिंग यार्ड में हुई. बैठक में यह तय किया गया कि 29 को डीएलसी के विरुद्ध होने वाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में कन्वाई चालक भाग लेंगे. बैठक में कहा गया कि झामुमो के सहयोग से कन्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी दिलाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है. बैठक में ज्ञानसागर प्रसाद, दिनेश पांड्रय, अमरनाथ चौबे, जसपाल सिंह, करम सिंह, उमेश प्रसाद, आनंद शंकर दुबे, सुरेश झा, स्वरुप सिंह, बीके राय समेत अन्य उपस्थित थे.