चुनाव में कुशवाहा वोटर हैं निर्णायक

जमशेदपुर: हमें अपनी मजबूती को समझना होगा. झारखंड में हमारी उपस्थिति वृहद स्तर पर है. राज्य की 4 लोकसभा और 12 विधानसभा सीटों पर हम डिसाइडिंग फैक्टर हैं. समाज को हर स्तर पर जोड़ने के अलावा हमें अपनी सामाजिक और राजनीतिक ताकत का एहसास भी कराना है. उक्त बातें हजारीबाग के पूर्व सांसद तथा भाकपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 8:11 AM

जमशेदपुर: हमें अपनी मजबूती को समझना होगा. झारखंड में हमारी उपस्थिति वृहद स्तर पर है. राज्य की 4 लोकसभा और 12 विधानसभा सीटों पर हम डिसाइडिंग फैक्टर हैं. समाज को हर स्तर पर जोड़ने के अलावा हमें अपनी सामाजिक और राजनीतिक ताकत का एहसास भी कराना है.

उक्त बातें हजारीबाग के पूर्व सांसद तथा भाकपा के मौजूदा प्रदेश सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कुश जयंती समारोह-2013 को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राजेंद्र प्रेक्षागृह में कही.

उनके साथ विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश कुशवाहा महासभा के हिकिम प्रसाद महतो, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा मंचासीन थे. सभा की अध्यक्षता कुशवाहा संघ के अध्यक्ष नरेश मोहन सिंह ने की. संचालन सचिव ओमप्रकाश भगत ने किया. स्वागत भाषण विजय कुमार सिन्हा ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुशवाहा युवा समाज के सचिव विनोद कुमार सिंह ने दिया.

Next Article

Exit mobile version