सोशल साइंस का कोर्स बदलेगा
जमशेदपुर: सीबीएसइ स्कूलों में नौवीं और 10वीं के सोशल साइंस के पैटर्न में बदलाव किया जायेगा. कोर्स में किस तरह का बदलाव किया जायेगा, इसे लेकर फिलहाल सीबीएसइ की ओर से किसी तरह की सूचना नहीं दी गयी है, लेकिन इसके लिए स्टूडेंट के साथ-साथ शिक्षकों से फीडबैक मांगे जा रहे हैं. कोर्स के कई […]
जमशेदपुर: सीबीएसइ स्कूलों में नौवीं और 10वीं के सोशल साइंस के पैटर्न में बदलाव किया जायेगा. कोर्स में किस तरह का बदलाव किया जायेगा, इसे लेकर फिलहाल सीबीएसइ की ओर से किसी तरह की सूचना नहीं दी गयी है, लेकिन इसके लिए स्टूडेंट के साथ-साथ शिक्षकों से फीडबैक मांगे जा रहे हैं.
कोर्स के कई चैप्टर को हटाने पर भी विचार किया जा रहा है. बोर्ड के अनुसार फिलहाल नौवीं और दसवीं में जो कुछ भी कोर्स संचालित किये जा रहे हैं, वे काफी लेंदी हो रहे हैं, इसके हटाने के बाद भी बच्चों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. तैयारी है कि सोशल साइंस के कुछ चैप्टर को हटा कर नये सिरे से कोर्स को डिजाइन किया जाये. जानकारी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी गयी है.
3 अक्तूबर तक इससे संबंधित फीडबैक मांगे जा रहे हैं. फिलहाल सीबीएसइ स्कूलों में शिक्षकों, अभिभावकों के साथ-साथ विद्यार्थियों पर भी दबाव है. दबाव का कारण है सीबीएसइ स्कूलों में सीसीइ लागू होने के बाद होने वाले प्रोजेक्ट वर्क. प्रोजेक्ट वर्क की वजह से विद्यार्थियों और अभिभावकों पर अतिरिक्त लोड पड़ रहा है. इसे कम करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर संत मेरीज इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल फादर डेविड विन्सेंट ने कहा कि इस दिशा में बोर्ड की ओर से प्रयास किया जा रहा है.