रांची में आधुनिक ग्रुप के अधिकारी के अपहरण का प्रयास

जमशेदपुर/रांची: आधुनिक समूह की ओड़िशा परियोजना के अधिकारी पीयूष पांडेय के अपहरण का प्रयास कांके और पिठोरिया पुलिस ने विफल कर दिया. नगड़ी और बुकरु गांव के बीच दोनों थाना की पुलिस ने खदेड़ कर दो अपहर्ता कांके निवासी मो फिरदौस व निक्की कुमार को गिरफ्तार किया तथा उसके चंगुल से पीयूष को छुड़ा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 8:14 AM

जमशेदपुर/रांची: आधुनिक समूह की ओड़िशा परियोजना के अधिकारी पीयूष पांडेय के अपहरण का प्रयास कांके और पिठोरिया पुलिस ने विफल कर दिया. नगड़ी और बुकरु गांव के बीच दोनों थाना की पुलिस ने खदेड़ कर दो अपहर्ता कांके निवासी मो फिरदौस व निक्की कुमार को गिरफ्तार किया तथा उसके चंगुल से पीयूष को छुड़ा लिया. बेहोशी हालत में उन्हें रिम्स में भरती कराया गया है.

जमशेदपुर निवासी पीयूष पांडेय आधुनिक आयरन ओर व ओड़िशा मैनेजमेंट मिनरल ग्रुप के अधिकारी हैं. मुख्य आरोपी शादाब उर्फ बाबू मौके से फरार हो गया. अपहरण में प्रयुक्त अल्टो पुलिस ने जब्त कर ली है.

शोर सुन कर किया पीछा
इधर कार में शोर होने पर चंदवे के लोगों को कुछ शक हुआ. उसने पीछा शुरू किया. गांववालों को आते देख कार में सवार अपराधियों ने दो चक्र गोलियां चलायीं. इसके बाद गांववालों ने पिठोरिया पुलिस को सूचना दी. पिठौरिया पुलिस ने कांके पुलिस को सूचना दी. इस तरह से पुलिस ने उन्हें घेर लिया. मौका देखकर शादाब फरार हो गया. जबकि कार चालक निक्की कुमार और फिरदौस पुलिस के हत्थे चढ़ गये. गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पुलिस को सारी बातें बतायीं.

Next Article

Exit mobile version