एसआर रुंगटा व गोच्चाइत बनीं विजेता

फोटो – गुवा 14439गुवा. सेवा नगर मैदान में मां मंगल समिति के ओर से दो दिवसीय डे नाइल फुटबॉल प्रतियोगता का आयोजन हुआ. इसमें 16 टीमों ने भाग लिया. महिला टीम हिरजी हंटिंग और एस आर रु ंगटा टीम के बीच खेल गये मैच में एस आर रु ंगटा की टीम ने एक गोल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:05 PM

फोटो – गुवा 14439गुवा. सेवा नगर मैदान में मां मंगल समिति के ओर से दो दिवसीय डे नाइल फुटबॉल प्रतियोगता का आयोजन हुआ. इसमें 16 टीमों ने भाग लिया. महिला टीम हिरजी हंटिंग और एस आर रु ंगटा टीम के बीच खेल गये मैच में एस आर रु ंगटा की टीम ने एक गोल से विजय हासिल की. जबकि पुरु ष वर्ग में बिकी क्लब और गोच्चाईत टीम के मैच में दोनों टीम बराबरी पर रहीं, पर पेनाल्टी शूटआउट में गोच्चाईत टीम ने 2 -1 से खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को 5000 रु पये, शील्ड और मेडल से पुरस्कृत किया गया. बिकी क्लब को उपविजेता स्वरूप 4000 रु पये, शील्ड व मेडल दिया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद देवकी कुमारी और गुवा पूर्वी पंचायत की मुखिया नूतन सुंडी ने पुरस्कार वितरण किया.